शनिवार, 7 जुलाई 2018

RSCIT Answer Key 8 July 2018

RSCIT Answer Key 8 July 2018

RSCIT Answer Key 8 July 2018


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता है RSCIT एग्जाम 8 जुलाई 2018 को राजस्थान के
विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित किया गया जा रहा हैं ! यह एग्जाम वर्धमान महावीर कोटा ओपन
यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है! इस एग्जाम के लिए आज हम आपके
लिए लेकर आए हैं आंसर की!

जी हां दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट में आज हम 8 जुलाई 2018 को आयोजित RKCL
RSCIT एग्जाम की उत्तरतालिका के बारे में चर्चा करने वाले हैं!

RSCIT एग्जाम पैटर्न-


Rscit कोर्स में दो प्रकार के एग्जाम होते हैं!  पहला एग्जाम जिसे आंतरिक मूल्यांकन कहा जाता है
और यह उसी सेंटर पर होता है जहां आपने प्रवेश लिया है!  आंतरिक मूल्यांकन में एक ऑनलाइन
परीक्षा होती है! जिसमें अधिकतम अंक 30 होते हैं ! इन 30 अंकों में से हमें पास होने के लिए
12 अंक लाने होते हैं!

दूसरा जो एग्जाम होता है उसमें परीक्षार्थी को या विद्यार्थी को किसी अन्य सेंटर पर जाकर
परीक्षा देनी होती है! इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में  बहुविकल्पीय 35 प्रश्न होते हैं! जिनमें से
परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थी को 14 प्रश्न सही करने होते हैं! यह प्रश्न पत्र हिंदी
और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में आता है, और विद्यार्थी को ओएमआर शीट पर सही उत्तर
देने होते हैं!

RSCIT परीक्षा में 100 नंबर का प्रश्न पत्र होता है! जिसमे मैंने आपको बताया 30 नंबर का
आंतरिक मूल्यांकन और 70 नंबर का बाह्य मूल्यांकन होता है!

विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश-



  1. विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ पहचान के लिए अपने फोटो ID की मूल प्रति साथ में ले जाएं जैसे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट शैक्षणिक संस्थान का पहचान पत्र इत्यादि !
  2. परीक्षार्थी प्रातः 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंचे ! प्रातः 11:30 बजे बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा !
  3. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी ! परीक्षार्थियों को परीक्षा ओएमआर सीट पर देनी होगी जिसके लिए काला या नीला बॉल पॉइंट पेन का प्रयोग किया जा सकता है !
  4. कैलकुलेटर, सेलफोन या किसी भी तरह की अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग परीक्षा हॉल में वर्जित है !
  5. यदि आपकी अनुमति पत्र में कोई विसंगति मिलती है तो आप rkcl को मेल पर सूचित कर सकते हैं!
  6. परीक्षा केंद्र किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं किया जाएगा !
  7. विद्यार्थियों को 6 अंकों का रोल नंबर आवंटित किया गया है ! जिसे विद्यार्थी को सावधानी से ओएमआर शीट पर भरना है!
  8. प्रश्न पुस्तिका 4 शिविरों में होंगी जिसमें से एक सीरीज विद्यार्थी को दी जाएगी विद्यार्थी को सावधानी से शरीर को ओएमआर शीट पर भरना है!
  9. विद्यार्थी को अपने साथ राइटिंग पैड लेकर आना है!
  10. ओएमआर शीट पर एवं प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें!
  11. विद्यार्थी को प्रश्न पुस्तिका पर रोल नंबर लिखना होता है!

RSCIT Answer Key 8 July 2018



आज  8 जुलाई 2018 को आयोजित की गई RSCIT परीक्षा की उत्तरतालिका या आंसर की को देखने के लिए हमने हमारे YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर दिया है, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है! आप यहां जाकर RSCIT आंसर की देख सकते हैं और अपनी ओएमआर शीट से उसका मिलान कर सकते हैं!

लेकिन दोस्तों, यह आंसर की हमने हमारे विवेकानुसार बनाई है! मैं आपको यहां सलाह देना चाहता हूं कि आप दो-तीन दिन बाद वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा जो अधिकृत आंसर की जारी की जाएगी उस आंसर की से अपनी  ओएमआर शीट का मिलान करें ! और यदि आपको आंसर की से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप यूनिवर्सिटी को ईमेल कर सकते हैं! आपको परीक्षा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

RSCIT से संबधित पुराने पेपर्स का वीडियो लिंक नीचे दिया गया हैं -

इसी पोस्ट के अंग्रेजी अनुवाद के लिए आप हमारी वेबसाइट  के निम्न पेज पर जा सकते हैं -
https://cpitudaipur.com/rscit-answer-key-8-july-2018/


EmoticonEmoticon