शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

What is CCC Computer Course? सी. सी. सी. क्या है ?

Welcome to our Blog
दोस्तों, सी. सी. सी. वास्तव में एक कंप्यूटर बेसिक कोर्स है ! जिसको Ministry of Electronics & Information Technology Government of India के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology)नाइलेट के द्वारा करवाया जाता है. 

सी. सी. सी. कोर्स का सर्टिफिकेट आज कल सभी गवर्नमेंट जॉब्स मे अप्लाई करने के लिए compulsory हो गया है ! तो आज मै इस पोस्ट में इस कोर्स के बारे में आप को पूरी जानकारी देने वाला हु ! चलिए शुरू  करते है -

syllabus:

  1. INTRODUCTION TO COMPUTER 
  2. INTRODUCTION TO GUI BASED OPERATING SYSTEM -विंडोज , लिनक्स 
  3. Microsoft Office:
    1  MS Word
    2. MS Excel
    3. MS PowerPoint
  4. INTRODUCTION TO INTERNET, WWW AND WEB BROWSERS 
  5. INTERNET APPLICATIONS
  6. APPLICATION OF DIGITAL FINANCIAL SERVICES 
दोस्तों, आप इस कोर्स को घर से भी कर है ! आपको किसी इंस्टिट्यूट या कंप्यूटर  सेन्टर को ज्वाइन करने की आवश्यकता नहीं है ! इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने शहर या गाँव के किसी भी सेण्टर को सेलेक्ट कर  जाना होगा !

एप्लीकेशन फॉर्म  फिल करने के  लिए    http://stidemt.nielit.in का उपयोग करे !

Fee: 500/-Rs Service Tax Extra Pay online


EmoticonEmoticon