Welcome to our Blog
syllabus:
दोस्तों, सी. सी. सी. वास्तव में एक कंप्यूटर बेसिक कोर्स है ! जिसको Ministry of Electronics & Information Technology Government of India के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of
Electronics & Information Technology)नाइलेट के द्वारा करवाया जाता है.
सी. सी. सी. कोर्स का सर्टिफिकेट आज कल सभी गवर्नमेंट जॉब्स मे अप्लाई करने के लिए compulsory हो गया है ! तो आज मै इस पोस्ट में इस कोर्स के बारे में आप को पूरी जानकारी देने वाला हु ! चलिए शुरू करते है -
syllabus:
- INTRODUCTION TO COMPUTER
- INTRODUCTION TO GUI BASED OPERATING SYSTEM -विंडोज , लिनक्स
- Microsoft Office:
1 MS Word
2. MS Excel
3. MS PowerPoint - INTRODUCTION TO INTERNET, WWW AND WEB BROWSERS
- INTERNET APPLICATIONS
- APPLICATION OF DIGITAL FINANCIAL SERVICES
दोस्तों, आप इस कोर्स को घर से भी कर है ! आपको किसी इंस्टिट्यूट या कंप्यूटर सेन्टर को ज्वाइन करने की आवश्यकता नहीं है ! इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने शहर या गाँव के किसी भी सेण्टर को सेलेक्ट कर जाना होगा !
एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के लिए http://stidemt.nielit.in का उपयोग करे !
Fee: 500/-Rs Service Tax Extra Pay online
EmoticonEmoticon